संदेश

क्या आप अपने खुद के गाने बनाना चाहते हैं

चित्र
क्या आप अपने खुद के गाने बनाना चाहते हैं क्या आप अपने खुद के गाने बनाना चाहते हैं यदि हा तो आपको जरूरत होगी एक बेहतरीन क्वालिटी का माइक जिससे आपकी आवाज अच्छे से रिकॉर्ड हो सके लेकिन आपके पास पैसे कम है तो मई आपके लिए एक ऐसा मिक बताऊंगा जो की बस 185 रूपए का है जिसे खरीदने का कोई चार्ज  भी नहीं है आवर हा आप प्रोडक्ट  मेरा मतलब माइक से है पाने के बाद पैसा देना है,  इस माइक को खरीद् सकते है और अपने सुरीले आवाज में गाने गा कर खुद को फेमस कर सकते हैं तो अब बात आती है की ख़रीदे कैसे सिंपल सा कम है  नीली वाली 👉https://rojkmao.com/Fg6qdq 👈  लिंक को क्लिक करे और अपना Order Place करे आपको जैसा माइक चाहिए उस पर क्लिक कर के ऑनलाइन खरीद सकते है 185 INR https://rojkmao.com/Fg6qdq 219 INR https://rojkmao.com/lJD54dq 275 INR https://rojkmao.com/EyUi 399 INR https://rojkmao.com/kseU3DW 599 INR https://rojkmao.com/ryEd 1094 INR https://rojkmao.com/RkUZ 4999 INR https://rojkmao.com/EWHAd My brother and my Friend say something Please usake channel ko
चित्र
Raksha Bandhan 2018: सुबह 5:59 से शुरू होगा शुभ मुहूर्त, जानिए कब तक राखी बांध सकती हैं बहनें नई दिल्ली:  Raksha Bandhan: रक्षा बंधन 26 अगस्त रविवार को मनाया जा रहा है. इस दिन सभी बहनें अपने-अपने भाइयों को राखी बांधेंगी. हर रक्षाबंधन की तरह इस बार भी राखी बांधने के लिए पंडितों द्वारा शुभ मुहूर्त निकाला गया है. मान्यताओं के अनुसार  रक्षा बंधन  के दिए दोपहर में राखी बांधनी चाहिए. अगर इस दौरान बहन राखी ना बांध सके तो शाम को राखी बांध सकती है. वहीं, भद्र काल के दौरान राखी बांधना अशुभ माना जाता है. यहां हम आपको इस साल राखी बांधने के सही समय के बारे में बता रहे हैं.  राखी बांधने का समय: सुबह 5 बजकर 59 मिनट से शाम 5 बजकर 25 मिनट तक (26 अगस्‍त 2018) अपराह्न मुहूर्त: दोपहर 01 बजकर 39 मिनट से शाम 4 बजकर 12 मिनट तक (26 अगस्‍त 2018) इसके साथ ही जानिए राखी बांधने की पूजा विधि के बारे में. सबसे पहले  राखी की थाली  सजाएं. इस थाली में रोली, कुमकुम, अक्षत, पीली सरसों के बीज, दीपक और राखी रखें. इसके बाद भाई को तिलक लगाकर उसके दाहिने हाथ में राखी बांधें. राखी बांधने के बाद भाई की

buy a best watch in 425.00

सुपर 30 के आनंद कुमार कितने हीरो कितने विलेन ?

चित्र
सुपर 30 के आनंद कुमार कितने हीरो कितने विलेन ? " यह बिहार है. कौन कैसा है और कितना प्रतिभाशाली है , ये उस व्यक्ति के काम की तुलना में उसकी जाति से समझना लोग ज़्यादा प्रामाणिक मानते हैं. जब व्यक्ति सवर्ण नहीं हो और उसकी प्रतिभा की चर्चा हो रही हो तो बिहार में उन्हीं सवर्णों के कान खड़े हो जाते हैं. लोग उसकी क़ाबिलियत पर सवाल खड़ा करने लगते हैं. " जब मैं सुपर   30  के संस्थापक आनंद कुमार के गांव देवधा के लिए निकला तो पटना यूनिवर्सिटी में अंग्रेज़ी के प्रोफ़ेसर शिवजतन ठाकुर की यह बात मेरे मन में कौंध रही थी. देवधा पटना से क़रीब   25  किलोमीटर दूर है. इस गांव को लोग जितना देवधा नाम से जानते हैं उससे ज़्यादा आनंद के   गांव के रूप में. यह भी पढे  1. ब्रह्मांड में कितने सितारे हैं, यह पता चला है 2. मंगल ग्रह पर मिली तरल जल की 'झील', जीवन की उम्मीद कितनी? 3.  मानसून हंगामा आफर में मुफ्त रहेगा जियोफोन गांव में पहुंचते ही एक घर दिखा. घर के बाहर एक रिटायर्ड शिक्षक मोहन प्रकाश (बदला हुआ नाम) बैठे थे. उनसे मैंने पूछा कि यह आनंद जी का गांव है त